Switch Desktop Mod For Better Experience

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना: जीवन शक्ति योजना क्या है? जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

    मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना: जीवन शक्ति योजना क्या है?

    जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

    (Jeevan Shakti Yojana)

    जीवन शक्ति योजना के बारे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्‍या एवं कम कीमत में मास्‍क उपलब्‍ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी इस पोर्टल पर अपना पंजीयन कर मास्‍क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्‍क मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्‍तर पर क्रय किया जाएगा। 


    Jeevan Shakti Yojana

    आज हम आपको मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगार महिलाएं सूती कपड़े के मास्क बनाकर ₹11 प्रति मास्क की दर से राज्य सरकार को बेच सकेंगी। इससे उनके परिवार की एक तरह से आर्थिक सहायता ही होगी और लोगों को सस्ते दर पर मास्क भी मिल जाएंगे। जिससे प्रदेश वासियों को कोरोना वायरस से लड़ने में आसानी होगी। यह मास्क ना केवल कोरोनावायरस के इंफेक्शन को फैलने से बचाएगा वही इससे लोगों का जीवन भी सुरक्षित होगा और इसके साथ ही घर बैठी बेरोजगार महिलाओं को रोजगार भी मिल जाएगा।


    देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस से बचने के लिए अहम बातें और आदेशों को मीडिया द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्हीं में से एक है चेहरे पर पहनने वाला मास्क। जिसकी लोगों को आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसे में जब सभी फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो धीरे-धीरे फेस मास्क की मांग भी आसमान छूती जा रही है। इस मांग की बढ़ती समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जीवन शक्ति योजना आरंभ की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है देश में बढ़ती हुई मास्क की मांग के चलते लोगों को इसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाना। इस योजना का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि यह योजना महिलाओं के लिए सहायक सिद्ध होगी, क्योंकि इस योजना का पूरा कार्यभार महिला उद्यमियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। इससे महिलाएं घर पर रहकर पैसा कमा सकें। तो चलिए इस योजना में महिलाएं जुड़कर किस प्रकार देश के लोगों की सहायता कर सकती हैं और अपने लिए पैसा भी अर्जित कर सकती हैं जान लेते हैं।


    जीवन शक्ति योजना क्या है ?- Jeevan Shakti Yojana

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 अप्रैल 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीवन शक्ति योजना की घोषणा की इस योजना के अंतर्गत शहर में रहने वाली बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा जिसमें उधमी महिलाएं मास्क सीकर सीधे प्रदेश सरकार को बेचेंगी और प्रदेश सरकार ₹11 प्रति मास्क की दर से भुगतान करेगी। भुगतान की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इससे कोरोना वायरस के इंफेक्शन से जूझ रहे  प्रदेश की जनता को जागरूक भी किया जा सकेगा और प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत भी हो सकेंगी।



    Jeevan Shakti Yojana Highlights

    योजना का नाम

    मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना मध्यप्रदेश

    इनके द्वारा शुरू की गयी

    मध्य प्रदेश सरकार

    विभाग

    उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश 

    आरंभ तिथि

    25 अप्रैल सन 2020

    उद्देश्य

    शहरी महिलाओं की बेरोजगारी दूर करना

    लाभार्थी

    राज्य की महिलाये

    आवेदन प्रक्रिया

    ऑनलाइन

    ऑफिशल वेबसाइट

    http://maskupmp.mp.gov.in/index




    जीवन शक्ति योजना की विशेषताएं एवं लाभ (Jeevan Shakti Yojana Features and Benefits)

    • इस योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगार महिलाएं सूती कपड़े के मास्क बनाकर ₹11 प्रति मास्क की दर से राज्य सरकार को बेच सकेंगी।

    • यह मास्क बेच कर महिलाओ को रोजगार मिलेगा और वह अच्छी आमदनी अर्जित कर पायेगी।

    • यह मास्क ना केवल कोरोनावायरस के इंफेक्शन को फैलने से बचाएगा वही इससे लोगों का जीवन भी सुरक्षित होगा।

    • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की गरीब बेरोजगार महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।

    • जीवन शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य की बेरोजगार महिलाओ को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

    • इस योजना के तहत राज्य की महिलाएं जितने भी मास्क बनाएंगी वे सारे मास्क सरकार खरीदेगी। राज्य सरकार इन मास्क को खरीदने के बदले महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी।

    • यह योजना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की है, इसलिए इसका फायदा केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलेगा। शहर में रहने वाली महिलाओं को प्रमुखता दी गई है। इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला के पास आधार नंबर और बैंक खाता जरूर होना चाहिए।

    • इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं हेल्पलाइन या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन या कोई और जानकारी के लिए आप मास्क हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं।

    • जीवन शक्ति योजना में अब तक 10,000 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। और अब तक 5 लाख मास्क तैयार हो चुके हैं।



    जीवन शक्ति योजना में पात्रता मापदंड (Jeevan Shakti Yojana Eligibility Criteria)

    • महिलाओं का मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। 

    • शहरी महिला होना अनिवार्य है।

    • महिलाओं को पास सिलाई मशीन होना अनिवार्य है।

    • कपड़े सीने आना चाहिए। ताकि अच्छे मास्क सी सकें।

    • बैंक अकाउंट होना अनिवार्य।


    जीवन शक्ति योजना में पंजीकरण के दौरान लगने वाले दस्तावेज (Jeevan Shakti Yojana Required Documents)

    • आधार कार्ड

    • निवास प्रमाण पत्र

    • पहचान पत्र

    • बैंक अकाउंट पासबुक

    • मोबाइल नंबर

    • पासपोर्ट साइज फोटो


    • आधार कार्ड:- वर्तमान समय में आधार कार्ड भारत के लोगों के लिए महत्वपूर्ण पहचान का जरिया बन गया है, इसलिए इस योजना में भी आवेदन भरते समय सबसे पहले आधार कार्ड की मांग की जाएगी।

    • मोबाइल नंबर:- जो महिलाएं इस योजना से जुड़ना चाहती हैं उनके पास उनका खुद का एक मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक कराया गया हो।



    पंजीयन विवरण

    • शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा।

    • पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।

    • पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।

    • पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा।

    • पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।



    जीवन शक्ति योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया (Jeevan Shakti Yojana Registration Process)

    मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत शहरी महिलाओं के लिए पंजीकरण के मुख्य तीन विकल्प दिए हैं जो निम्नलिखित हैं –

    जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।


    • हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से :- इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसे 9:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक जारी रखा जाएगा। जो महिला इस योजना में अपना पंजीकरण कराना चाहती है या किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो वह इस नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां पर महिलाओं से जुड़ी कुछ बातें पूछी जाएंगी जिनका जवाब देने के बाद आप इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे।


    • ऑनलाइन मोबाइल नंबर या आधार नंबर के माध्यम से :- ऑनलाइन मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर के जरिए भी आप इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।



    • वेबसाइट के लिंक खुलते ही आपको सामने स्क्रीन नजर आएगी और उस पर लिखा होगा ‘महिला उद्यमी पंजीयन करें’।


    • उस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज आएगा जिस पर इस योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया।


    • उस पेज पर आपको पंजीकरण का माध्यम पूछा जाएगा जिसका चयन आपको करना होगा. यदि आप अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण कराना चाहती हैं तो उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, यदि आप आधार कार्ड नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना चाहती है तो उसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।


    • यदि आप आधार कार्ड वाला विकल्प चुनती हैं और अपना आधार कार्ड नंबर डाल देती हैं, तो उसके बाद आपसे आपके आधार कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी जाएंगी।


    • जब आप अपनी संपूर्ण जानकारी वहां पर भर देंगे तब आधार कार्ड से जो आपका मोबाइल नंबर लिंक है आपसे वह मोबाइल नंबर भी पूछा जाएगा।


    • आपके मोबाइल नंबर के डालते ही आपकी जानकारी सत्यापित हो जाएगी और उसके बाद आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी भी पूछी जाएगी जिसको आपको वहां पर भरना होगा।


    • रजिस्ट्रेशन फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी भरने के बाद अंत में आप वहां पर मौजूद सेव बटन पर क्लिक कर सकते हैं।


    • प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपने फॉर्म भरते समय वहां पर डाला होगा उस पर आपके पंजीकरण के क्रमांक के साथ-साथ यूजर आईडी और पासवर्ड भी आपको प्राप्त हो जाएगा।


    • अब आपको प्राप्त हुए पोर्टल पर लॉग इन करना होगा जहां से आपको सरकार द्वारा मास्क बनाने का आर्डर प्राप्त होगा।


    • इस संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सरकार द्वारा दिया गया आर्डर आपको समय पर पूरा करके उन्हें सूचित करना होगा, ताकि आप नियमित रूप से सरकार से जुड़ कर काम कर सके और पैसा भी कमा सकें।


    नोट :– मध्यप्रदेश राज्य में मौजूद अधिकतर महिलाओं को काम और रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ने एक महिला को केवल 200 मास्क बनाने का आदेश दिया है। 200 से ज्यादा मास्क बनाने का ऑर्डर किसी भी महिला को प्रदान नहीं किया जाएगा।  जब एक महिला अपने द्वारा बनाए जाने वाले मास्क की संख्या पूरी कर लेती है तो वह अपने पास में मौजूद नगरीय निकाय में नोडल अधिकारी के पास जाकर उनको जमा करा सकती है। जब वह अपने द्वारा बनाए गए मास्क वहां पर जमा कराएंगे तो तुरंत उनके बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के समय आप 1 महीने में कितने मास्क बना सकती हैं इसकी संख्या भी वहां पर आपसे पूछी जाएगी जिससे आपको दर्ज कराना होगा।

    इस योजना से सरकार जहां एक तरफ देश के लोगों की मदद करने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ घर बैठे महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का महत्वपूर्ण काम भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की वजह से हजारों महिलाओं को घर बैठे रोजगार करके आत्मनिर्भर होने की शिक्षा भी प्राप्त होगी।


    पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

    • होम पेज पर आपको लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

    • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

    • आपको इस पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

    • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

    • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।



    स्वयंसेवी व्यक्तियों /संस्थाओ की सूची कैसे देखे ?

    • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको स्वयं व्यक्तियों /संस्थाओ की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा।

    • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको स्वयंसेवी व्यक्तियों /संस्थाओ की सूची खुलकर आ जाएगी।



    नोडल अधिकारियों की सूची देखने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

    • होम पेज पर आपको नोडल अधिकारियों की सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा।

    • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने निम्नलिखित दो प्रकार के नोडल अधिकारियों की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

    • इसके पश्चाताप को अपने जिले का चयन करना होगा।

    • अब आप को खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।

    • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।



    डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

    • होम पेज पर आपको डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।

    • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।

    • आप इस डैशबोर्ड में से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



    जीवन शक्ति योजना का उद्देश्य

    मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना संकट में शहरी बेरोजगार महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न कराना है। क्योंकि कोरोनावायरस लाॅक डाउन संकट के चलते रोजगार बिल्कुल बंद हो गया है और लोगों के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को आरंभ किया है ताकि प्रदेश की बेरोजगारी को दूर किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत उद्यमी महिलाएं इसके पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और उसके बाद मास्क बनाने का कार्य शुरू करें मास्क प्रदेश सरकार खुद खरीदेगी और एक मास्क के बदले उधमी महिला को ₹11 दिए जाएंगे है पैसे सीधे उसके अकाउंट में आएंगे।



    हेल्पलाइन नंबर

    पंजीकरण में कोई परेशानी होने पर आप इसके हेल्पलाइन नंबर 0755 – 2700800 पर कॉल भी कर सकते हैं कॉल करने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।



    FAQ’s

    Q : यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कैसे रजिस्टर किया जाए?

    Ans- यदि आपके पास आपका आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भी इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


    Q : यदि आधार कार्ड नंबर से रजिस्ट्रेशन करने पर ओटीपी प्राप्त नहीं होता है तो क्या करें?

    Ans- यदि आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करते समय आपको ओटीपी नंबर प्राप्त नहीं हो रहा है, तो इसका सीधा अर्थ यह है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। ऐसी परिस्थिति में जो मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद है आप उससे भी रजिस्टर कर सकते हैं और ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।


    Q : यदि किसी के दो बैंक खाते हो तो कौन सा भरना चाहिए?

    Ans- जिस बैंक खाते में आप भुगतान की गई राशि प्राप्त करना चाहते हैं आप उस खाते की संख्या भर सकते हैं।


    Q : कार्य करने का आदेश कैसे प्राप्त होगा?

    Ans- पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद आपको एक ऑनलाइन लॉगइन प्राप्त होता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको काम करने का आदेश प्राप्त होता है।


    Q : कार्य आदेश कितना प्राप्त हो सकता है?

    Ans- इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वैसे तो एक बार में 200 मास्क बनाना ही निर्धारित किया गया है, परंतु आपको अपनी मासिक क्षमता के बारे में भी वहां पर बताना होगा।


    Q : क्या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त होगा?

    Ans- इस योजना के तहत सरकार द्वारा केवल शहरी महिलाओं को ही चुना गया है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को इस योजना का कोई लाभ प्राप्त नहीं हो सकता।


    Q : भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी?

    Ans- सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जब आप बनाए गए मास्क की डिलीवरी डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में कर देंगी, तब वहां पर आपके द्वारा बनाए गए मास्क की क्वालिटी चेक की जाएगी। जिसके बाद आपके बैंक खाते में सीधा राशि का भुगतान हो जाएगा जिसके लिए आपको एक मैसेज भी प्राप्त होगा।


    Q : एक माह में कितने आर्डर मिल सकते हैं?

    Ans- अधिकतर महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए सरकार ने एक महिला के लिए केवल 200 मास्क का ही ऑर्डर निर्धारित किया है। इसके अनुसार 1 माह में केवल एक महिला को 200 मास्क बनाने का ही आर्डर मिलेगा इसके अलावा और ज्यादा नहीं।


    Q : मास्क बनाने के बाद कहां जमा कराने होंगे?

    Ans- मास्क बनाने के बाद उनकी डिलीवरी आपको स्थानीय नगरीय निकाय ऑफिस में जाकर करनी होगी।


    Q : मास्क जमा कराने के कितने दिन बाद भुगतान की प्राप्ति होगी और कैसे मिलेगा?

    Ans- मास्क जमा कर उसकी क्वालिटी चेक करने के बाद आपको आपके बैंक में ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा, जिसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस एम एस के द्वारा मिल जाएगी।


    Q : राशि का भुगतान कब और कैसे प्राप्त होगा?

    Ans- जब आप अपने मास्क तैयार कर लेती हैं तो आपको डिलीवरी डिस्टिक सप्लाई ऑफिस में जाकर करनी होगी, उसके बाद आपको आपके भुगतान के लिए एक एसएमएस प्रदान किया जाएगा और लॉगइन प्राप्त होगा जिसके जरिए आपको सरकार द्वारा मिलने वाली राशि प्राप्त हो जाएगी।


    Q : क्या इस योजना में पुरुष भाग नहीं ले सकते?

    Ans- इस योजना में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना में भाग लेने का अधिकार केवल महिलाओं को ही प्रदान किया है।


    Q : क्या मै इस योजना का भागीदार बन सकती हूँ ?

    Ans- अगर आप एमपी राज्य के मूल निवासी है और आप एक महिला है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।


    Q : मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना क्या हैं?

    Ans- मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत कोरोना काल के चलते लोगों को घर बैठे प्रदेश सरकार रोजगार उपलब्ध कराएंगी। जीवन शक्ति योजना के तहत राज्य सरकार देश के शहरी क्षेत्रों में रह रही जितनी भी बेरोजगार उद्यमी महिलाएं है उन सभी को सूती कपडे के मास्क बनाने का कार्य प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से कोरोना महामारी पर रोकथाम की जा सके और सबको मास्क दिए जा सके।


    Q : मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत किस प्रकार रोजगार मिलेगा?

    Ans- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की इच्छुक महिलाएं सूती कपड़े का मास्क बनाकर राज्य सरकार को बेच सकती हैं। योजना के अंतर्गत बनाकर मास्क की कीमत सरकार ने ₹11 रखी है इस प्रकार महिला घर में ही बैठकर 1 दिन में काफी मास्क बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।


    Q : मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

    Ans- मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://maskupmp.mp.gov.in है।

    Post a Comment

    0 Comments