Switch Desktop Mod For Better Experience

Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं नया तरीका 2022

    Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं नया तरीका 2022


    Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं नया तरीका 2022

    इस पोस्ट में जानेंगे Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं नया तरीका 2022 इंटरनेट में बहुत से यूजर इसके बारे में सर्च कर रहे हैं। अगर आप भी एक जिओ मोबाइल यूजर है तो आपने ने भी कभी न कभी अपने मोबाइल में Instagram App चलाने के बारे में जरूर सोचा होगा। साथ ही आप ये भी जानना चाहते होंगे कि jio Phone में Instagram कैसे Download करे तो इस पोस्ट में इससे सम्बंधित आपको आपके सवाल के जबाव मिलने वाले हैं। अगर कीपैड मोबाइल यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। हम सभी जानते है कि • जिओ मोबाइल देश का काफी लोकप्रिय फोन है इसे इंडिया के काफी ज्यादा यूजर यूज़ कर रहे हैं।


    साल 2017 में लांच हुए जिओ फोन ने कीपैड 4G मोबाइल फोन की दुनिया में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यह मोबाइल इतना लोकप्रिय हुआ कि आज देश के ज्यादातर लोगो के पास यह मोबाइल देखने को मिल जायेगा। चूँकि इस फोन को भारतीय लोगों की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है जिसके तहत आपको कम से कम कीमत में अच्छा फीचर चाला फोन मिल जाता है। इससे यूजर और जिओ कंपनी दोनों को फायदा हो रहा है।


    अगर आप अपने मोबाइल में Instagram चलाना चाहते हैं तो आपको भी पता होगा कि यह एक ऐसी App जिससे आप अपने फोटो, वीडियो, स्टेटस अपने फॉलोअर्स या फिर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें कई ऐसे फीचर है जो इसे बाकि सोशल मीडिया वेबसाइट से अलग बनाते हैं। इसमें मिलने वाले अमेजिंग फीचर की वजह से यह App आज के युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हो रहा है।


    Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं


    बता दे कि Jio Phone KaiOS पर चलता है जो स्मार्टफोन में आने वाले एंड्राइड से बिल्कुल अलग होता है। अगर आप इंटरनेट से Instagram को Download करके अपने जिओ फोन में इसे Install करने की कोशिश करते हैं। तो यह Install नहीं होगा क्योंकि जिओ मोबाइल एंड्राइड App को सपोर्ट नहीं करता है। वर्तमान समय में जिओ फोन के लिए Instagram App को नहीं बनाया गया है। हालाकि आने वाले समय में आपको इस मोबाइल में Insta का अपडेट देखने को मिल सकता है।


    क्योंकि काफी कीपैड मोबाइल यूजर द्वारा इसकी मांग देखी जा सकती है। जिस तरह Whatsapp और Youtube App अब नए अपडेट के साथ जिओ फोन में आ गए हैं उसी तरह Instagram भी आ सकता है।


    हालाकि आप फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम को अपने ब्राउज़र की सहायता से चला सकते है यह ब्राउज़र में फेसबुक की तरह ही काम करता है तो Jio Phone में Instagram कैसे चलाते है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।


    इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और अब आप Insta App की तरह इसकी वेबसाइट में भी अपने फोटो वीडियो और स्टेटस शेयर कर सकते हैं। साथ ही दूसरों के पोस्ट को भी देखकर लाइक फॉलो कर सकते हैं इसकी वेबसाइट App की तरह ही काम करती है।


    दोस्तों , जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया था , आप phone में instagram को इनस्टॉल नहीं कर सकते है।


    परन्तु आप फ़ोन में मौजूद Browser की मदद से insta चला सकते है। अगर आपके फ़ोन में ब्राउज़र इनस्टॉल है तो ठीक है। नहीं तो आपको Jio Store की मदद से Browser को इनस्टॉल कर लेना है।


    ब्राउज़र इनस्टॉल के बाद आपको कुछ steps Follow करने है।


    1 ) सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च में type करना है Instagram , आपके सामने Instagram की main website आ जायगी।

     

    2 )आपको website को open कर लेना है , आप website के Homepage पर पोहच जायँगे।


    3 ) यहाँ आपको थोड़ा सा नीचे Scroll करना है यहाँ पर आपको sign Up With Email or Phone का option दिखाई दे रहा होगा , क्लिक करे।


    4 ) यहाँ पर आपको 2 option दिखाई देंगे , First Phone और दूसरा Email .


    5 ) आप दोनों मे से किसी भी option से signup कर सकते है , में आपको email से बता रहा हूँ।


    6 ) आपको email वाले section में अपनी ईमेल Fill करके next पर क्लिक कर देना है।


    7 ) Instagram आपके email पर confirmation कोड send करेगा , आपको वह कोड Fill करना है और Next पर क्लिक करना है।


    8 ) अब आपको अपना नाम और पासवर्ड Fill करना है और next पर क्लिक कर दे।


    9 ) Next page पर आपको अपनी D.O.B Fill करके next पर क्लिक कर देना है।


    10 ) फाइनली आपको एक बार और Next पर क्लिक कर देना है।


    11 ) आप Phone Number नहीं डालना चाहते है तो skip बटन पर क्लिक करे।


    आपका इंस्टाग्राम Account बन चूका है , आप इसका मज़ा ले।


    जिओं फ़ोन में Instagram Profile कैसे बनाये –


    दोस्तों , अब में आपको Jio में इंस्टा profile कैसे बना सकते है वह बताता हूँ।


    1 ) सबसे पहले आपको bottom में Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


    2 ) आपके सामने Edit Profile का option आ जायगा , इस पर क्लिक करे।


    3 ) सबसे पहले ऑप्शन में आप अपनी इंस्टा प्रोफाइल लगा सकते है , आपको इस पर क्लिक करना है और फ़ोन में present Photo को DP पर select कर लेना है।


    4 ) Next Option में आप अपना Name और User को Change कर सकते है।


    5 ) अगर आपके पास कोई website है तो उसका लिंक आप next option में दे सकते है।


    6 ) अब आपको 160 words की interesting Bio लिखनी है ताकि लोग आपकी bio को Read करके आपको Follow करे।


    7 ) अगले option में आपको Phone Number और Gender Fill करना है।


    8 ) सभी option को अच्छे से fill करने के बाद आपको submit पर click करना है।


    आपकी profile create हो चुकी है।


    Jio Phone में Instagram First Post कैसे करे –


    दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार जिओ में इंस्टाग्राम से पहली पोस्ट किस प्रकार कर सकते है।


    सबसे पहले आपको Bottom में + का option दिख रहा होगा , आपको इस पर क्लिक करना है।


    अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आए होँगे जैसे – कैमरा , गैलरी इत्यादि। आपको गैलरी पर क्लिक करना है और अपनी वह pic select करनी है जिसको आप पोस्ट करना चाहते है।


    select करने के बाद pic edit mode में आ जायगी।


    अगर आप पिक्चर में filter या उसको crop करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है और फिर next पर क्लिक करे।


    अब आपको यहाँ पर captions का options नज़र आ रहा होगा। यहाँ पर आप अपना description और relevant hashtags लगा दे।


    और फाइनली आप पोस्ट पर क्लिक कर दे। आपकी First पोस्ट इंस्टग्राम पर हो चुकी है।


    जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम पर Chat कैसे करे –


    दोस्तों , जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम से चैट करने के लिए सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम को Open कर ले।


    Instagram के Homepage में आपको Top पर आपको Message का ऑप्शन दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करे।


    अब आप Message के Dashboard पर आ जायँगे यहाँ पर आपको Send Message का ऑप्शन दिख रहा होगा।


    आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और वह Contact Select करना है जिसको आप Message Send करना चाहते है।


    अब आपको मैसेज type करके send पर क्लिक कर देना है।


    इस तरिके से आप जिओ फ़ोन में मैसेज को भेज सकते है।


    Final words on jio phone me Instagram kaise Chalaye-

    दोस्तों, आशा है आपको आज की पोस्ट jio phone me Instagram kaise Chalaye पसंद आया होगा।


    आज मैंने आपको बताया है की आप jio phone में बिना App इनस्टॉल किये इंस्टाग्राम कैसे चला सकते है।


    इंस्टाग्राम 2022 का सबसे popular social media Application है , आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।


    आपको सोशल मीडिया चलाने का बहुत ज्यादा चस्का है तो आपको इंस्टा एक बार जरूर try करना चाहिए।



    Conclusion -


    तो अब आप Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं इसके बारे में जान गए होंगे। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो इसके ज्यादा चांस है कि आपके पास फेसबुक अकाउंट जरुर होगा। यदि आपके पास फेसबुक का अकाउंट है तो आप उसे अपने जिओ मोबाइल में जरूर चलाते होंगे। बता दे कि Instagram फेसबुक से मिलता जुलता साईट है दोनों के प्लेस्टोर में App भी है और दोनों को Browser में इनकी वेबसाइट की सहायता से भी चलाया जा सकता है। Jio Phone यूजर के पास फिलहाल App का ऑप्शन नहीं है ऐसे में वह ब्राउज़र से Instagram चला सकते हैं।



    FAQ –


    Q1) इंस्टाग्राम कैसे चलाया जाता?

    Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम को चलाने के लिए सबसे पहले आपको यह एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करनी है और इसके बाद आप इसके ऊपर अकाउंट create करके इसका use कर सकते है।


    Q2) इंस्टाग्राम कौन से देश का है?

    Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम के मालिक का नाम मार्क ज़ुकरबर्ग है और वह अमेरिका देश के है। इसलिए इंस्टाग्राम अमेरिका देश का है।


    Q3) इंस्टाग्राम पर बायो क्या लिखे?

    Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम की Bio में आप अपने हॉबी और प्रोफेशन के बारे में लिख सकते है।

    Post a Comment

    0 Comments